नामचीन हस्तियों के बीच कलेक्टर तंबोली को मिलेगा सम्मान

शेयर करें...

नेशन अलर्ट, 97706-56789.
रायपुर.

स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए बस्तर कलेक्टर डॉ अय्याज तंबोली को नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा. वे नामचीन हस्तियों के बीच राष्ट्रीय मीडिया समूह इंडियन एक्सप्रेस की ओर से दिया जाने वाला एक्सलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड से सम्मानित होंगे.

यह पुरस्कार प्रतिवर्ष दिया जाता है. डॉ. तम्बोली को यह पुरस्कार विगत दो वर्षों में कलेक्टर के तौर पर पूरे देश के लिए उदाहरण पेश करने वाले कार्यों के लिए प्रदान किया जा रहा है. 250 लोग इस पुरस्कार के लिए कतार में थे जिनमें तंबोली को सबसे आगे रखा गया है.

पूर्व जीफ जस्टिस के जूरी ने किया चयन

इस पुरस्कार के लिए सही हकदार का फैसला सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आरएस लोढ़ा की जूरी ने किया है. बीजापुर कलेक्टर रहते डॉ अय्याज ने देश के चिन्हित पिछड़े जिले को अग्रणी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. बीजापुर कलेक्टर रहते उनके कामों को प्रधानमंत्री मोदी ने भी सराहा था.

नई दिल्ली स्थित होटल ओबेराय में 28 फरवरी को नयी दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में डॉ तंबोली को सम्मानित मिलेगा.

Comments (0)
Add Comment