मूणत को भी सताने लगा जेल का डर

शेयर करें...

नेशन अलर्ट, 97706-56789.
रायपुर.

अंतागढ़ टेपकांड का असर अच्छे-अच्छे पर नजर आने लगा है. जेल जाने के डर से लोग अग्रिम जमानत के लिए अदालत की ओर दौडऩे लगे हैं.

इसी कड़ी में पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई है. उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामकुमार तिवारी की अदालत में आवेदन पेश किया है. इस पर 18 फरवरी को सुनवाई होगी.

एसआईटी की कार्रवाई से भयभीत

इस आवेदन में खुद को निर्दोष बताते हुए षड्यंत्र के तहत झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है. साथ ही पूछताछ के लिए एसआईटी द्वारा गिरफ्तार किए जाने की आशंका जताई है.

ज्ञात हो कि इससे इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता और पूर्व विधायक मंतूराम पवार ने जिला न्यायालय रायपुर में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई थी. इसे चतुर्थ न्यायाधीश विवेक कुमार वर्मा ने खारिज कर दिया था.

Comments (0)
Add Comment