सिंह के बाद बघेल के गृह जिले पहुंचे सुनील

शेयर करें...

नेशन अलर्ट, 97706-56789.
रायपुर.

प्रदेश सरकार ने आज नगर निगम के आयुक्तों की एक तबादला सूची जारी की है. सूची में सबसे आश्चर्यजनक नाम सुनील अग्रहरि का है. सुनील अग्रहरि अब तक कवर्धा में पदस्थ थे. अब वह दुर्ग जिले में पदस्थ कर दिए गए हैं.

कवर्धा को पन्द्रह साल तक बेहद महत्वपूर्ण जिला माना जाता रहा है. दरअसल वहां से आने वाले डॉ. रमन सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री हुआ करते थे.

कवर्धा नगर पालिका परिषद के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी के रूप में सुनील पदस्थ हुआ करते थे. अब उनका स्थानांतरण बतौर आयुक्त दुर्ग नगर निगम में कर दिया गया है.

दुर्ग को वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गृह जिला का दर्जा प्राप्त है. मूलत: जनसंपर्क अधिकारी रहे सुनील का नाम उस सूची में शामिल है जो कि आज अपर सचिव एचआर दुबे की हस्ताक्षर से जारी हुई.

कौन कहां पहुंचा?

सूची में एसके दुबे को बिलासपुर नगर निगम में उपआयुक्त से कोरबा नगर निगम में आयुक्त बनाकर भेजा गया है. नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा में पदस्थ नेतराम चंद्राकर को जगदलपुर निगम में आयुक्त बनाकर भेजा गया है.

जबकि जगदलपुर के आयुक्त रहे एके हलदार को नगर निगम धमतरी का आयुक्त बनाकर स्थानांतरित किया गया है. इसी तरह रमेश जयसवाल को धमतरी से आयुक्त बनाकर रायगढ़ स्थानांतरित किया गया है.

नगर पालिक निगम रायगढ़ में आयुक्त पद पर पदस्थ रहे विनोद पांडे को जोन कमिश्रर रायपुर बनाकर स्थानांतरित किया गया है. दुर्ग के आयुक्त रहे लोकेश्वर साहू को अपर आयुक्त के पद पर रायपुर भेजा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *