ये क्या बोल गईं राज्यपाल…

शेयर करें...

मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुढ़ स्थित सोलर पावर प्लांट का निरीक्षण करने के बाद ग्रामीणों से मुलाकात में ऐसा क्या बोल दिया कि प्रदेश की राजनीति में भाजपा-कांग्रेस आमने सामने हो गई है? दरअसल विंध्य के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची राज्यपाल से स्थानीय युवाओं को रोजगार दिए जाने की मांग की गई थी. इसी दौरान उन्होंने अधिकारियों को सूची बनाने का निर्देश हुए ग्रामीणों से कहा कि मोदी साहब का ध्यान रखो. इस दौरान भाजपा विधायक राजेंद्र शुक्ला व केपी त्रिपाठी भी मौजूद थे. इस पर प्रदेश कांगे्रस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने यह कहते हुए आपत्ति की है कि संवैधानिक व्यवस्था में यह सीधा हस्तक्षेप है. इस पर राष्ट्रपति को संज्ञान लेना चाहिए.

Comments (0)
Add Comment