40 कामरेड की मौत का दोषी बताकर नक्सलियों ने तीन को मार डाला

शेयर करें...

राजनांदगांव.

बीते सोमवार की रात नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेला. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ तहसील के एक गांव में नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों को मौत‌ के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद उन्होंने शव सड़क पर फेंक दिया.

मुखबिरी के शक में ग्रामीणों की हत्या करने‌ के बाद नक्सलियों ने वहीं बैनर-पोस्टर चस्पा कर दिए. इन ग्रामीणों के हत्या की वजह इस पोस्टर मे लिखी गई है.

नक्सलियों ने चस्पा किए संदेश में लिखा है कि अप्रैल 2018 में कसनासुर-तुमिरगुंडा इलाके में उसके करीब 40 कामरेड मारे गए थे और इसके लिए इन तीन ग्रामीणों ने ही मुखबिरी की थी. नक्सलियों ने इस घटना को बदले‌ की कार्रवाई बताया है. मारे गए ग्रामीणों की शिनाख्त मालू मडावी, कन्ना रैनू मडावी और लालसू कुलयेति के रुप में हुई है.

Comments (0)
Add Comment