एक्स सीएम-सुपर सीएम के विभागों में गड़बड़िया खंगालेंगे सीएम

शेयर करें...

नेशन अलर्ट – 97706 56789.
रायपुर.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान जो विभाग संभाले अब उनमें सामने आ रही गड़बड़ियों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सख्त हैं. इनमें कुछ‌ विभाग ऐसे भी हैं जिनमें सुपर सीएम कहलाने वाले अधिकारी अमन सिंह का‌ सीधा दखल रहा. जाहिर तौर पर कैग की रिपोर्ट में जो घोटाले उजागर हुए हैं उनमें सख्त कार्रवाई की तैयारी सरकार कर रही है.

शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उन विभागों की समीक्षा करने जा रहे हैं जिनमें घोटाले हुए. ये वही विभाग हैं जो पहले रमन सिंह ने संभाले और अब ये विभाग सीएम बघेल ने अपने पास रखे हैं.

इन विभागों की होगी समीक्षा

जिन विभागों की समीक्षा आज सीएम बघेल करेंगे उनमें जनसंपर्क, खनिज और सूचना प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और वित्त विभाग शामिल हैं. ये सभी विभाग भाजपा सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पास थे. अब यही सारे विभाग मुख्यमंत्री बघेल के पास हैं.

कैग ने बताया, हजारों करोड़ के घोटाले हुए

भाजपा सरकार की विदाई के बाद कैग ने जो खुलासा किया उसने हंगामा मचा दिया. रिपोर्ट में भाजपा शासन के दौरान कई विभागों‌‌ के बड़े घोटाले उजागर हुए. PWD, जनसंपर्क, खनिज जैसे विभागों में नियमों को ताक पर रखकर भारी भ्रष्टाचार हुआ.

इनमें आईटी और खनिज विभाग ऐसे हैं जो थे तो पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के पास पर इनका कंट्रोल सुपर सीएम कहे जाने वाले अधिकारी अमन सिंह के पास था.

बहरहाल कैग रिपोर्ट में खुलासे के बाद मुख्यमंत्री सूचना-प्रौद्योगिकी और जनसंपर्क में हुए घोटाले की जांच के लिए आदेश ईओडब्लू को दे दिए हैं.

आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब इन विभागों की समीक्षा करेंगे तो जाहिर तौर पर कैग रिपोर्ट सामने आई गड़बड़िया भी सामने होंगी. बघेल सबसे पहले जनसंपर्क विभाग की समीक्षा करेंगे और देखेंगे कि इस विभाग का काम-काज अब तक कैसा रहा है. इसके बाद फिर खनिज, आईटी, वित्त और ऊर्जा विभाग की समीक्षा करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *