मो. सिराज मर्डर केस : टीआई त्रिपाठी लाईन अटैच, दो कांस्टेबल पर भी गिरी गाज

शेयर करें...

नेशन अलर्ट : 97706-56789.
रायपुर.

लाखों की रकम लेकर निकले व्यापारी मो. सिराज के गायब होने और बाद में उसकी लाश मिलने के मामले में मौदहापारा टीआई शंकर त्रिपाठी को लाईन अटैच कर दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने उन्हें उक्त मामले में लापरवाही बरतने का दोषी पाया है. इसके अलावा इस मामले में एक हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को भी लाइन अटैच किया गया है. मृतक के परिजनों ने भी पुलिस पर कार्रवाई में ढीलाई बरतने का आरोप लगाया था. शंकर त्रिपाठी की जगह अब मौदहापारा थाना राहुल तिवारी संभालेंगे.

मो सिराज का शव बुधवार को टाटीबंध के पास तेंदुआ गांव से बरामद किया गया है. वे सोमवार की शाम से लापता थे. उनके परिजनों ने पुलिस को दी इत्तला में बताया था कि उन्हें कबाड़ी का व्यापार करने वाले कबीर नगर निवासी रजा ने बुलाया था जिसके बाद से वे लापता थे.

परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि संदेही व्यक्ति का कॉल ट्रेस करने की अपील हमने पहले ही की थी लेकिन पुलिस ने इस पर ध्यान नहीं दिया. सिराज को ढूंढने दो पुलिस टीमें लगाई गई थी. पुलिस अब मृतक के कॉल डिटेल्स खंगाल रही है.

Comments (0)
Add Comment