रमन मोबाइल लौटाएगी राज्य की भूपेश सरकार

शेयर करें...

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने संचार क्रांति योजना (स्काई) को बंद करने का निर्णय लिया है. उल्लेखनीय है कि यह योजना भाजपा सरकार ने शुरू की थी. संभवत: इसी के कारण रमन मोबाइल के नाम से लोगों के बीच योजना प्रसिद्ध हुई थी. अब जबकि योजना बंद हो गई है तो बचे हुए छ: लाख मोबाइल भूपेश सरकार ने केंद्र सरकार को वापस करने का निर्णय लिया है. 50.15 लाख महिलाओं-युवतियों को मोबाइल देने की योजना थी. चुनाव से पहले तकरीबन 29 लाख से अधिक मोबाइल बांटे गए. मुख्यमंत्री बनते ही भूपेश बघेल ने अधिकारियों से योजना का परीक्षण करने को कहा था. तब छ: लाख मोबाइल बंटने के इंतजार में वेयर हाउस में पड़े थे. सरकार ने मोबाइल कंपनी का भुगतान रोक दिया है. इसके चलते कंपनी के तकरीबन तेरह सौ करोड़ रूपए फंसे पड़े हैं.

Comments (0)
Add Comment