स्मार्ट कार्ड नहीं है तो भी मुफ्त में होगा उपचार

शेयर करें...

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को दूर करने 350 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को शुरू करने की बात कही है. दुर्ग में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने राइट टू हेल्थ स्कीम लाने की बात कही. योजना के लागू होने के साथ ही हर जरूरतमंद व्यक्ति को स्मार्ट कार्ड के बिना भी मुफ्त उपचार सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. सिंहदेव ने कहा कि स्मार्ट कार्ड से प्रदेश वासियों को उपचार में आ रही दिक्कतों के मद्देनजर इस योजना को लाया जा रहा है. उनके मुताबिक नेशनल हेल्थ स्कीम की तर्ज पर प्रदेश में यह योजना लाई जाएगी.

Comments (0)
Add Comment