मजदूर किसान हड़ताल को मिला समर्थन

शेयर करें...

मजदूर किसान हड़ताल का समर्थन वाम दलों ने किया है. 8 व 9 जनवरी को आहूत की गई इस हड़ताल में सक्रिय रूप से भाग लेने का निर्देश वाम दलों ने अपनी सभी इकाइयों को दिया है. वाम दलों का कहना है कि मजदूर और किसान मिलकर दो दिनों की हड़ताल पहली बार करने जा रहे हैं. हड़ताल देश की बेहतरी के लिए आम जनता के सामूहिक संघर्ष का हिस्सा है. इसे सफल बनाने का आह्वान जनता से किया गया है. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव संजय पराते, भाजपा के सहायक सचिव एसएन कमलेश, भाकपा (माले-लिबरेशन) के सचिव बृजेंद तिवारी, एसयूसीआई (सी) के विश्वजीत हरोड़े ने मोदी सरकार पर विभिन्न मोर्चों पर असफल रहने का आरोप लगाया है.

Comments (0)
Add Comment