बिलासपुर के निजी अस्पताल नहीं करेंगे उपचार

शेयर करें...

प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट आयुष्मान भारत को बिलासपुर में तगड़ा झटका लगा है. यहां के निजी अस्पतालों ने योजना के तहत उपचार करने से मना कर दिया है. निजी अस्पताल संचालकों का कहना है कि स्मार्ट कार्ड योजना में उपचार के बाद उन्हें अब तक करोड़ो रूपए की क्लेम राशि का भुगतान नहीं हुआ है. इधर उस आयुष्मान भारत योजना में उपचार करने शासकीय स्तर पर दबाव बनाया जा रहा है जिसमें उपचार का पैकेज बहुत कम कर दिया गया है. ऐसी स्थिति में बिलासपुर जिले के सभी निजी अस्पतालों ने उपचार नहीं करने का निर्णय लिया है. बिलासपुर आईएमए के अध्यक्ष डा. केके जयसवाल ने बताया कि इस मसले पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात की जाएगी. उल्लेखनीय है कि बिलासपुर के अलावा रायपुर, कोरबा, रायगढ़ में भी योजना के तहत उपचार बंद कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *