छत्तीसगढ़ का एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बन गया एमएलए

शेयर करें...

छत्तीसगढ़ में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाने वाले किस्मतलाल नंद अब विधायक बन चुके हैं. 29 एनकाउंटर करने वाले नंद को राष्ट्रपति के वीरता पुरुस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. सरायपाली (महासमुंद) से विधायक बने नंद संतपाली (बसना) के रहने वाले हैं. दुर्गा कॉलेज (रायपुर) से बीए तक की पढ़ाई कर एलएलबी उन्होंने किया है. 1985 में कृषि विस्तार अधिकारी के रुप में वह शासकीय सेवा में आए. 1990 में अविभाजित मध्यप्रदेश के समय उन्होंने पुलिस में नौकरी प्रारंभ की. मई 2018 तक पुलिस में रहे नंद बालाघाट, सिवनी, रायगढ़, बीजापुर, दंतेवाड़ा में सेवा दे चुके हैं. 2006 से 2013 के दौरान नक्सल इलाकों में पदस्थ रहने के दौरान 29 एनकाउंटर में शामिल रहने पर उन्हें 2009 में राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार मिल चुका है.

Comments (0)
Add Comment