10 गांवों के किसानों को अधिग्रहित भूमि वापस मिलेगी

शेयर करें...

बस्तर के लोहांडीगुड़ा क्षेत्र में टाटा इस्पात संयंत्र के लिए अधिग्रहित की गई भूमि किसानों को वापस लौटाई जाएगी. यह आश्वासन कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने बस्तर प्रवास के दौरान किसानों को दिया था. अब गांधी के आश्वासन को पूर्ण करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अधिग्रहण की तारीख से पांच वर्ष के भीतर उस पर कोई परियोजना स्थापित नहीं की गई है वह भूमि किसानों को वापस की जाए. इससे छिंदगांव, कुमली, बोलियापाल, बड़ांजी, दाबपाल, बड़ेपरोदा, बेलर, सीरीसागुड़ा, टाकरागुड़ा (तोकापाल) के किसान लाभांवित होंगे.

Comments (0)
Add Comment