अभिषेक को महंगा पड़ेगा पनामा पेपर्स लीक मामला

शेयर करें...

नेशन अलर्ट. रायपुर

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के सुपुत्र व राजनांदगांव सांसद अभिषेक सिंह जांच के दायरे में लिए जाएंगे. यह बात स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही है.

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि सांसद अभिषेक सिंह की भूमिका की जांच सरकार कराएगी. पाकिस्तान में जब नवाज शरीफ की कुर्सी इसी मामले को लेकर चली गई तो अभिषेक सिंह की जांच क्यूं नहीं होगी. पूर्ववर्ती सरकार के दीगर भ्रष्टाचार की भी जांच होगी.

क्या लपेटे में आएंगे पूर्व जनसंपर्क मंत्री
इसी तरह प्रचार-प्रसार के नाम पर करोड़ों की अनियमित्तता के मामले को भी जांच में लिया जा रहा है. बताया जाता है कि कंसोल सहित प्रदेश से बाहर की गई कंपनियों फर्मों को नियमों को ताक पर रखकर करोड़ों का भुगतान किया गया.

तब जनसंपर्क विभाग के सचिव रहे राजेश सुकुमार टोप्पो एक स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद हटा दिए गए. जिस कंसोल को करोड़ों का भुगतान हुआ है वह पूर्व मंत्री के ओएसडी रहे अरुण बिसेन से जुड़ी बताई जाती है.

यदि यह जांच होती है तो आने वाले दिनों में पूर्व जनसंपर्क मंत्री जो कि स्वयं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह थे भी विवादों में आ सकते हैं. टोप्पो के अलावा कई अन्य अफसर भी जांच से प्रभावित हो सकते हैं.

BJPchhattisgarhCMBhupeshBaghelDrRamanSinghMPAbhishekSingh
Comments (0)
Add Comment