चेतावनी पर क्यों उतरा साहू समाज

शेयर करें...

रायपुर.

मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस ने छग साहू समाज का पारा चढ़ा दिया है।

पूरे दिन उत्साहित और जश्न में झूम रहे साहू समाज के कार्यकर्ता उस वक्त ये नाराज हो गए जब ये अफवाह उड़ी कि सीएम पद को लेकर ताम्रध्वज साहू का पत्ता कट गया है।

हालांकि ये कोरी अफवाह थी, क्योंकि इसके तुरंत बाद ही राहुल गांधी ने एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें ताम्रध्वज साहू हंसते हुए नजर आ रहे थे।वो छत्तीसगढ़ के बाकी तीन दावेदारों के साथ खड़े थे।

अफवाह पर ही यकीन कर साहू समाज ने अपनी तीखी नाराजगी का इजहार शुरू कर दिया। प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हो गया।

रायपुर में साहू भवन में जुटे पदाधिकारियों ने तो चेतावनी तक दे डाली। जमकर हो रही नाराजगी के बीच साहू समाज के पदाधिकारियों ने यहां तक कह दिया कि अगर ताम्रध्वज साहू को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया, तो लोकसभा चुनाव में पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

साहू समाज के लोगों का कहना था कि ताम्रध्वज साहू की वजह से समाज के लोगों ने दिलखोलकर कांग्रेस को स्पोर्ट किया।

लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री की उम्मीद में ही साहू समाज के लोगों इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीत दिलाई, ताकि कांग्रेस की सरकार बन सके और ताम्रध्वज साहू मुख्यमंत्री बनें।

Comments (0)
Add Comment