कांग्रेस लागू करे पेसा कानून

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/रायपुर।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही आदिवासी समुदाय से पेसा कानून को लागू करने की मांग उठने लगी है. यह मांग भाजपा सांसद रहे व प्रदेश गोंड़वाना गोड़ महासभा के महामंत्री सोहन पोटाई ने की है.

इसके अलावा सोहन पोटाई ने आज पत्रकार वार्ता कर आदिवासियों की 6 प्रमुख मांगों को उठाया है. प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग पोटाई ने की है.

उन्होंने यह भी कहा है कि यदि मुख्यमंत्री नहीं बना सकते हैं तो आदिवासी समुदाय उपमुख्यमंत्री की चाहत रखता है. इसके अलावा उन्होंने आदिवासी वर्ग से 5 मंत्री बनाए जाने की मांग भी की है.

पोटाई यहीं पर नहीं रुके. उन्होंने आदिवासी अधिकारियों-कर्मचारियों को पदोन्नति और आरक्षण की मांग की ओर भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया है.

क्या है पेसा कानून
पेसा कानून आदिवासी समुदाय की प्रथागत, धाॢमक एवं परंपरागत रीतियों के संरक्षण पर असाधारण जोर देता है। इसमें विवादों को प्रथागत ढंग से सुलझाना एवं सामुदायिक संसाधनों का प्रबंध करना भी सम्मिलित है।

chhattisgarhSohanPotai
Comments (0)
Add Comment