विधानसभा में सिर्फ 13 महिला विधायक

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/रायपुर।

महिलाओं को मौका देने के मामले में इस बार भी राष्ट्रीय राजनीतिक दलों ने कंजूसी दिखाई. छत्तीसगढ़ के चुनाव में महज 27 महिलाओं को चुनाव में दावेदारी का मौका मिला.

इनमें भाजपा से 14 और कांग्रेस से 13 महिलाओं का प्रत्याशी बनाया गया था. इनमें से भाजपा की एक, कांग्रेस की 11 और जोगी कांग्रेस की एक महिला उम्मीदवार चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंची हैं. आंकड़े में देखे तो महिलाओं को विधानसभा के कुल प्रतिशत में महज 16 फीसद हिस्सा ही दिया गया.

ये हैं जीती हुईं महिला उम्मीदवार

  1. बैकुंठपुर -अंबिका सिंह देव -कांग्रेस
  2. सारंगढ़ -उत्तरी जांघडे -कांग्रेस
  3. कोंटा -रेणू जोगी -जनता जोगी कांग्रेस
  4. तखतपुर – रश्मि आशीष सिंह -कांग्रेस
  5. पामगढ़ -इंदु बंजारे – बसपा
  6. कसडोल -शकुंतला साहू कांग्रेस
  7. धरसींवा- अनीता योगेश शर्मा -कांग्रेस
  8. सिहावा लक्ष्मी ध्रुव -कांग्रेस
  9. संजारी बालोद -संगीता सिन्हा -कांग्रेस
  10. धमतरी -रंजना साहू -भाजपा
  11. पंडरिया -ममता चंद्राकर -कांग्रेस
  12. डौंडी लोहारा -अनिला भेडिय़ा -कांग्रेस
  13. खुज्जी – छन्नी चंदू साहू -कांग्रेस
Chhattisgarh Assembly Election 2018women empowerment
Comments (0)
Add Comment