नहीं बन पाया अफसर तो क्या बन गया ?

शेयर करें...

रायपुर.

पुलिस ने न्यू राजेंद्र नगर के अमलीडीह में एक फ्लैट में छापा मारकर 2000 के नोटों की शक्ल में 5 करोड़ के नकली नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।

पकड़े गए दोनों आरोपी पति-पत्नी हैं। छापे के दौरान पुलिस ने आरोपियों से करोड़ों के नकली नोट सहित कुछ प्रिंटेड शीट, कलर प्रिंटर, लैपटॉप, 2 मोबाइल, कार सहित 25 हजार रुपये के असली नोट भी जब्त किए हैं।

पुलिस के मुताबिक आरोपी निखिल कुमार सिंह और पूनम अग्रवाल काफी दिनों से रायपुर के अमलीडीह में एक फ्लैट किराए पर लेकर नकली नोट छापने का कारोबार कर रहे थे।

कंपनियों के सीएसआर फंड पर रहती थी नजर

पुलिस के मुताबिक आरोपी बड़ी कंपनियों के सीएसआर फंड को हड़पने के लिए बहुत ही सोची समझी रणनीति के तहत काम करते थे।

आरोपी कंपनियों को सीएसआर फंड उनके एनजीओ को देने के लिए उन्हें करोड़ों के नकली नोटों का वीडियो दिखाकर आश्वस्त करते थे,कि उन्हें कई कंपनियों का डोनेशन मिल रहा है।

मुख्य आरोपी निखिल कुमार सिंह पटना बिहार का रहने वाला है। उसे दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी के दौरान एक दोस्त से इस तरह के काम करने का आइ़डिया मिला।

बताया जा रहा है,कि आरोपी अब तक 3 कंपनियों से करीब 65 लाख की राशि हड़प चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *