डॉ. रमन सिंह की प्रेरणा से 124 सिंफनी कूलर का संस्थाओं को वितरण
राजनांदगांव। स्पीकर हाउस में विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की प्रेरणा से युवा अनस्टॉपेबल संस्था द्वारा सीएसआर फंड से 124 कूलर का वितरण किया गया।
मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज दोपहर 1 बजे डॉ. रमन सिंह स्पीकर हाउस पहुंचे, जहां पर युवा अनस्टॉपेबल संस्था द्वारा 124 सिंफनी कूलरों का वितरण शहर की विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था एवं आदिवासी छात्रावासों को सिंफनी कूलर का निःशुल्क वितरण किया गया, इसमें प्रमुख रूप से वृद्ध आश्रम, आस्था मूक बधीर, अभिलाषा, मनोकामना, मैट्रिक पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास, प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास, प्री मैट्रिक अनुसूचित बालक छात्रावास, बालिका गृह, सर्वोदय संस्था, जिला अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पताल, विभिन्न ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सीआरपीएफ आवास हेतु सिंफनी कूलर का वितरण किया गया।
इस अवसर पर संस्था की ओर से सीए राजेश जैन, अभय वेद, मास्टर हर्षित जैन, सिंफनी के जोनल हेड राकेश श्रीवास्तव, हरीश अर्शिया, प्रवीण सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में डॉ रमन सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी में उन्होंने ऐसी संस्थाओं में पंखों की गर्म हवा में बच्चों को पढ़ते हुए देखा है, इसलिए गर्मी के इस दौर में सिंफनी कूलर की उपलब्धता से इन संस्थानों में बच्चों को गर्मी से राहत मिलेगी, इसलिए उन्होंने संस्थाओं को कूलर वितरण का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आत्मिक दिल से लिए हुए निर्णय एवं उनके क्रियान्वयन से उन्हें भी सुकून मिलता है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, रमेश पटेल, सचिन बघेल, जिला महामंत्री सौरभ कोठारी सहित बड़ी संख्या में संस्थाओं एवं आदिवासी छात्रावास के लोग उपस्थित थे।