खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़हिंदुस्तान

पर्यटन के नक्शे पर उभरेगी सँस्कारधानी

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/9770656789

राजनांदगाँव.

सँस्कारधानी में पर्यटन की सँभावनाओं को अब पँख लगने लगे हैं. दरअसल, पर्यटन मँडल के अध्यक्ष पद की जिम्मेदार सँभालते ही नीलू शर्मा ने इसके लिए प्रयास शुरु किए हैं.

मँडल अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठते ही नीलू शर्मा अब अपने शहर को पर्यटन के नक्शे पर उभरता हुआ देखना चाहते हैं. कोशिश जारी है, फल अवश्य मिलेगा. इसी सोच के साथ महापौर मधुसूदन यादव और पर्यटन मँडल अध्यक्ष नीलू शर्मा सँस्कारधानी की रक्षा करने वाली माँ शीतला के दरबार पहुँचे थे.

पर्यटन सूचना केंद्र होगा स्थापित . . .

मँडल अध्यक्ष नीलू शर्मा सोमवार को पूरी तैयारी के साथ शीतला मँदिर परिसर पहुँचे थे. महापौर मधुसूदन यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष कोमलसिंह राजपूत, निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा की मौजूदगी में उन्होंने पर्यटन मँडल के एमडी विवेक आचार्य को पूरा मँदिर परिसर घुमवाया.

इस दौरान माँ शीतला के दर्शन कर आशीर्वाद भी लिया गया. साथ ही साथ ऐतिहासिक बूढासागर व रानीसागर तालाबों के अतिरिक्त महँत राजाओं की छतरियाँ भी दिखाईं गईं. इस पूरे परिसर सहित जिले में उपलब्ध ऐतिहासिक व दर्शनीय स्थलों को कैसे तैयार किया जाए इस पर विमर्श हुआ.

अब राजनांदगाँव में पर्यटन सूचना केंद्र आने वाले समय में स्थापित हो जाएगा. इसके अलावा पर्यटन सहित पुरातन विभाग, सँस्कृति विभाग व नगर निगम एक साथ मिलकर कैसे काम करेंगे इसकी भी रूपरेखा पर चर्चा हुई.