सवा करोड़ के सरकारी मोबाइल हुए बरामद

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/बिलासपुर।

तकरीबन सवा करोड़ रुपए के बताए जाने वाले चार हजार मोबाइल पुलिस ने बरामद किए हैं। आश्चर्यजनक बात यह है कि मोबाइल अंबिकापुर से रायपुर ले जाए जा रहे थे। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के बताए मुताबिक कल उसकी एक टीम वाहनों की चेकिंग के लिए लगी थी। कोनी पुलिस ने इसी दौरान वाहन (सीजी 04 जेजी 2147) को तलाशी के लिए रोका। पुलिस की आंख तब खुली की खुली रह गई जब वाहन में मोबाइल कार्टून भरे हुए थे।

एक मोबाइल की कीमत लगभग 3 हजार
बताया जाता है कि वाहन चालक से सरकारी मोबाइल लाने ले जाने दस्तावेज मांगे गए तो उसने अपने हाथ खड़े कर दिए। चालक यह नहीं बता पा रहा है कि मोबाइल किस व्यक्ति का है। उसके बताए मुताबिक मोबाइल अंबिकापुर से रायपुर ले जाया जा रहा था और उसे मधुर कोरियर के सुपुर्द करना था।

एक मोबाइल की कीमत तकरीबन 3 हजार रुपए होगी। इस हिसाब से चार हजार मोबाइल फोन लगभग एक करोड़ बीस लाख रुपए के होते हैं। इन्हें मोवा (रायपुर) थानांतर्गत सतनाम चौक, खम्हारडीह शंकरपुर निवासी दीपक पिता स्व. शांतनु बंजारे पिकअप में लेकर जा रहा था। 55 बॉक्स में भरे हुए मोबाइल 38 बोरियों में सील पैक थे।

Chhattisgarh Government mobile Distribution schemeraipur
Comments (0)
Add Comment