स्वदेशी मेले राजनांदगांव उद्घाटन समारोह में संत शिरोमणि युधिष्ठिर लाल जी महाराज होंगे सम्मिलित
राजनांदगांव। भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्वेश्य से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए वर्षों से प्रयासरत भारतीय विपणन विकास केंद्र द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी राजनांदगांव में स्वदेशी मेले का भव्य उद्घाटन दिनांक 16 फरवरी 2025 संध्या 7:00 बजे स्टेट स्कूल मैदान में होने जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से आशीर्वाद प्रदान करने के लिए रायपुर के सुप्रसिद्ध शदानी दरबार संत शिरोमणि युधिष्ठिर लाल जी महाराज प्रमुख रूप से स्वदेशी मेले में आशीर्वाद देने पधार रहे है। उद्घाटन के इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय मधुसूदन यादव, महापौर नगर पालिका निगम राजनंदगांव, विशिष्ट अतिथि माननीय सुनील अग्रवाल, उद्योगपति मेले का उद्घाटन करेंगे।
इस वर्ष आयोजन समिति के संयोजक भागचंद गिडिया, सहसंयोजक मनोज निर्वाणी एवं मोना गोसाई को बनाया गया है । स्वागत समिति अध्यक्ष अशोक चौधरी स्वागत समिति सचिव मूलचंद भंसाली को बनाया गया है।
प्रदेश में संपन्न होने वाले प्रतिष्ठित स्वदेशी मेले का लोग वर्षभर इंतजार करते है। जिसमें विविध स्वदेशी वस्तुओं के स्टाल लगते है। सुई से लेकर बड़े मशीनरी स्तर की सभी वस्तुएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होती है। प्रतिदिन विविध प्रतियोगिताएं जिसमे श्रीफल/कलश सजाओ प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला /रंगभरो प्रतियोगिता, व्यंजन प्रतियोगिता, शिशुवेशभूषा प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, क्राफ्ट प्रतियोगिता,आरती थाली सजाओ प्रतियोगिता जैसी अनेकों प्रतियोगिताओं में हजारों प्रतिभावान लोगों को एक मंच दिया जाता है।
लोकनृत्य लोक संस्कृति छत्तीसगढ़ के पारम्परिक कला को मंच पर कलाकार प्रतिदिन प्रस्तुत करते है। स्वदेशी का भाव लिए स्वदेशी को बढ़ावा देने 350 से अधिक विविध स्टाल मेले में सम्मिलित हो रहे।
स्वदेशी मेले के जिला संयोजक राजकुमार शर्मा एवं महिला प्रमुख साधना तिवारी एवं सुधा पवार ने संस्कारधानी की आधिकारिक जनता को उपस्थित का आह्वान किया है।
स्वदेशी मेले के सुब्रत चाकी ने बताया कि इस अवसर पर नगर निगम चुनाव में ऐतिहासिक जीत के अग्रदूत मधुसूदन यादव का पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में विशेष सम्मान किया जाएगा।