नगर पंचायत लालबहादुर नगर के पहले अध्यक्ष बने भाजपा के देवेन्द्र साहू

शेयर करें...

डोंगरगढ़। नवीन नगर पंचायत लालबहादुर नगर में पहले अध्यक्ष भाजपा के देवेंद्र साहू बने। उन्होंने राजकुमार साहू कांग्रेस के प्रत्याशी शिकस्त दिया है। ज्ञात हो कि देवेंद्र एलबी नगर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच रह चुके है। पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरें और 15 में से 8 सीटों पर भाजपा के पार्षद जीतकर आएं है, जबकि कांग्रेस महज 2 सीटों पर सिमट गई। वहीं निर्दलीय 5 पार्षद जीतकर आएं है। पांच में से तीन निर्दलीय पार्षद भी भाजपा को समर्थन दे रहे है। यानी भाजपा 11 पार्षदों के साथ सबसे मजबूत है और उपाध्यक्ष सीट पर दावा ठोंक दिया है। नगर पंचायत के प्रथम अध्यक्ष बननें के बाद देवेंद्र साहू ने कहा कि अभी काफी विकास कार्य होने है। नपं भवन से लेकर कई विकास कार्य होंगे। नगर की जरूरतों व प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर हम सभी मिलकर कार्य करेंगे। जनता ने हमें पांच साल कार्य करनें का मौका दिया है, जिस पर हम खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। विकास कार्य में राशि की कभी कमी नहीं आएगी, पीएम आवास के कार्य भी तेज गति से किया जाएगा।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)