भाजपा के लिए जीत की आँधी लेकर आए स्थानीय चुनाव

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/9770656789

रायपुर.

49 में 35 नगर पालिकाओं में भाजपा का परचम फहर गया है. काँग्रेस को महज 8 नगर पालिकाओं में जीत मिल पाई है. 5 नगर पालिकाओं में निर्दलीय अध्यक्ष बन गए हैं. दिल्ली हारने वाली आप ने एक पालिका जीती है.

किरंदुल नगर पालिका से भाजपा की रुबी शैलेंद्र सिंह जीती हैं. बडे़ बचेली से भाजपा के राजू जायसवाल जीते हैं. दँतेवाडा़ से भाजपा की पायल गुप्ता जीतीं हैं.

सुकमा से भाजपा के हूंगाराम मरकाम जीते हैं. कोंडागाँव से भाजपा के नरपति पटेल जीते हैं. काँकेर से भाजपा के अरुण कौशिक जीते हैं.

नारायणपुर से भाजपा के इंद्रप्रसाद बघेल जीते हैं. कवर्धा से भाजपा के चँद्रप्रकाश चँद्रवँशी जीते हैं. पँडरिया से भाजपा की मँजुलादेवी कुर्रे जीतीं हैं.

कुम्हारी से भाजपा के मिलन वर्मा जीते हैं. अम्लेश्वर से भाजपा के दयानँद सोनकर जीते हैं. दल्ली राजहरा से भाजपा के तोरन साहू जीते हैं.

बालोद से भाजपा की प्रतिमा चौधरी जीतीं हैं. बेमेतरा से भाजपा के विजय सिन्हा जीते हैं. डोंगरगढ़ से भाजपा के रमन डोंगरे जीते हैं.

बागबाहरा से भाजपा की खिलेश्वरी बघेल जीतीं हैं. सरायपाली से भाजपा की सरस्वती पटेल जीतीं हैं. तिल्दा नेवरा से भाजपा की चँद्रकला वर्मा जीतीं हैं.

गोबरा नवापारा से भाजपा की ओमकुमारी सँजय साहू जीतीं हैं. आरँग से भाजपा के सँदीप जैन जीते हैं. गरियाबंद से भाजपा के रिखीराम यादव जीते हैं.

बलौदाबाजार से भाजपा के अशोक जैन जीते हैं. भाटापारा से भाजपा के अश्वनी शर्मा जीते हैं. तखतपुर से भाजपा की पूजा मक्कड़ जीतीं हैं.

रतनपुर से भाजपा के लवकुश कश्यप जीते हैं. गौरेला से भाजपा के मुकेश दुबे जीते हैं. लोरमी से भाजपा के सुजीत वर्मा जीते हैं.

खरसिया से भाजपा के कमल गर्ग जीते हैं. जाँजगीर नैला से भाजपा की चित्रलेखा गढे़वाल जीतीं हैं. चाँपा से भाजपा के प्रदीप नामदेव जीते हैं.

कटघोरा से भाजपा के राज जायसवाल जीते हैं. बाँकीमोंगरा से भाजपा की सोनी झा जीतीं हैं..बलरामपुर से भाजपा के लोधीराम जीते हैं.

रामानुजगँज से भाजपा के रमन अग्रवाल जीते हैं. मनेंद्रगढ़ से भाजपा की प्रतिमा यादव जीतीं हैं. जशपुर नगर से भाजपा के अरविंद भगत जीते हैं. बीजापुर से भाजपा की गीता सोम पुजारी जीतीं हैं.

सूरजपुर से काँग्रेस की कुसुमलता राजवाडे़ जीत चुकी हैं.दीपिका से काँग्रेस के आकाश साहू जीते हैं. मुँगेली से काँग्रेस के रोहित शुक्ला जीते हैं.

मँदिर हसौद से काँग्रेस के गोपाल चतुर्वेदी जीते हैं. अभनपुर से काँग्रेस के उत्तरसेन गहिरवारे जीते हैं. महासमुँद से काँग्रेस के निखिलकाँत साहू जीते हैं.

बोदरी से आप की नीलम विजय वर्मा जीतीं हैं. अहिवारा से निर्दलीय विद्यानँद कुशवाहा जीते हैं. सिमगा से निर्दलीय हरदीप सिंह भाटिया जीते हैं.

पेंड्रा से निर्दलीय राकेश जालान जीते हैं.अकलतरा से निर्दलीय दीप्ति सारथी जीतीं हैं.सक्ती से निर्दलीय श्यामसुँदर अग्रवाल जीते हैं.