अपराधखबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

घर घुसकर छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शेयर करें...

राजनांदगांव। घर में घुसकर पीड़िता को बेईज्जत करने की नियत से हाथ-बांह पकडक¸र छेडख़ानी, सिर के बाल को काटकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी और मारपीट तथा मोबाइल को तोड़ने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक¸र जेल भेजने की कार्रवाई की। आरोपी को धारा 74, 115 (1), 296, 323 (4), 332 (ब), 351 (3) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।
पुलिस के अनुसार 10 फरवरी को प्रार्थिया ने लालबाग थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 फरवरी लगभग 11 बजे आरोपी द्वारा इनके घर के वेंटीलेशन को तोड़कर अंदर घुसकर बेईज्जत करने की नियत से हाथ-बांह पकड़कर छेड़खानी कर प्रार्थिया के सिर के बाल को काटकर गाली-गलौज कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर हाथ-मुक्का तथा हाथ में पहने चूड़ा से मारपीट किया और मोबाइल को तोड़ दिया। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 60/25 धारा 74, 115 (1), 296, 323 (4), 332 (ब), 351 (3) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस चौकी सुकुलदैहान द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित कर आरोपी कुलदीप, उम्र-20 साल, निवासी-ग्राम खुडमुड़ी को 11 फरवरी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जो न्यायालय के आदेश से जिला जेल राजनांदगांव भेजा गया।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)