खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़साहित्‍य, समाज और मनोरंजनहिंदुस्तान

दिग्विजय में जुटेंगे अँतर राष्ट्रीय शोधकर्ता

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/9770656789

राजनांदगाँव.

स्वशासी दिग्विजय महाविद्यालय में 13 फरवरी से अँतर राष्ट्रीय शोधकर्ताओं का जमावडा़ होने जा रहा है. अवसर है भाषा साहित्य विभाग द्वारा कराया जा रहा शोध सँगोष्ठी का. भारतीय साहित्य का वैश्विक स्वरूप शीर्षक से यह आयोजन होने जा रहा है.

इसकी जानकारी आज पत्रकारवार्ता लेकर हिंदी विभाग के अध्यक्ष डा. शँकर मुनि राय ने दी. उन्होंने बताया कि 13 फरवरी की सुबह 10 बजे सँगोष्ठी का शुभारम्भ होगा. भारतीय साहित्य की मूल अवधारणा विषय पर नेपाल से आने वाले डा. गोपाल अश्क मुख्य वक्ता बतौर सँबोधित करेंगे.

पहले दिन उद्घाटन सत्र के अलावा दोपहर में एक ओर सत्र होगा. विदेशों में भारतीय साहित्य और सँस्कृति विषय पर बाँग्लादेश से पधारने वाले डा. लिटन बैरन सिकदर की अध्यक्षता में आस्ट्रेलिया से आने वाले डा. नुपूर अशोक मुख्य वक्ता होंगे.

14 फरवरी को दो सत्र होंगे. प्रथम सत्र भारतीय साहित्य के विविध रूप विषय को समर्पित होगा. इसके मुख्य वक्ता भूटान से पधारने वाले डा. एस चित्रा होंगे.

अगले दिन भी दो सत्र रखे गए हैं. दोपहर में होने वाले सत्र में खुली चर्चा होगी. प्रमाण पत्र के वितरण के साथ फीडबैक लेकर सँगोष्ठी का समापन होगा.