साँसद ने पूर्व साँसदों की मौजूदगी में पूर्व साँसद के लिए माँगे वोट !
नेशन अलर्ट/9770656789
राजनांदगाँव.
साँसद सँतोष पाँडेय ने शनिवार शाम महापौर सहित पार्टी के पार्षदों के लिए वोट माँगे. रैली की शक्ल में निकले जुलूस का समापन मानव मँदिर चौक में हुआ जहाँ नुक्कड़ सभा हुई.
भाजपा ने हरहाल में राजनांदगाँव नगर निगम की सत्ता में वापसी के लिए कमर कस ली है. आए दिन किसी न किसी बडे़ नेता का शहर आगमन हो रहा है.
इसी कडी़ में शनिवार को साँसद पाँडेय की उपस्थिति में रैली निकाली गई. महाजन बाडी़ से निकली रैली ने कामठी लाइन से होते हुए सदर बाजार का सफर पूरा किया.
वहाँ से रैली दुर्गा चौक पहुँची. ब्राह्मण पारा होते हुए गाँधी चौक पारकर मानव मँदिर चौक में इसका समापन हुआ.
समापन के अवसर पर दिल्ली की राज्य सत्ता में वापसी की खुशियाँ एक दूसरे को बधाई देकर बाँटी गई. शाम के समय चौक पर एक सँक्षिप्त सभा भी हुई.
सभा में पूर्व साँसदों अशोक शर्मा व अभिषेक सिंह की मौजूदगी में पूर्व साँसद व महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव के लिए साँसद सँतोष पाँडेय वोट माँगते हुए भाषण करते नजर आए. उन्होंने पार्षद पदों के लिए पार्टी प्रत्याशियों को भी जिताने की अपील की.