खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

भाजपा महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव का दौरा कार्यक्रम

शेयर करें...

राजनांदगांव। भाजपा महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव कल 08 फरवरी शनिवार को सुबह 11 बजे वार्ड नं. 44 कौरिन भांठा वार्ड एवं वार्ड नं. 45 रामकृष्ण वार्ड सृष्टि कॉलोनी में जनसम्पर्क करेंगे इसके पश्चात् जनसम्पर्क रैली में शामिल होंगे। जनसम्पर्क रैली के पश्चात् श्री यादव रात्रि 7 बजे वार्ड नं. 09 शंकरपुर वार्ड तथा वार्ड नं. 10 महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड शंकरपुर-शांति नगर में घर-घर जाकर कमल फूल निशान के लिये आशीर्वाद मांगेगे। इस दौरान पार्षद प्रत्याशी एवं पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)