विज्ञान कार्यशाला में शामिल हुए जिले के तीन शिक्षक

शेयर करें...

मानपुर। नरचरिंग चिल्ड्रन्स एजुकेशन एक्सपेरिमेंटल लर्निंग नामक विज्ञान प्रशिक्षण कार्यशाला रायपुर के नवीन सरस्वती कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी बस्ती में आयोजित हुआ, जिसमें मानपुर विकासखंड के चेतनदास सार्वा, शासकीय बालक प्राथमिक शाला से, राजेन्द्र कुमार ठाकुर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जबकसा से और नरेन्द्र कुमार मानिकपुरी शासकीय प्राथमिक शाला हनईकलखुर्द से शामिल हुए। उक्त प्रशिक्षण अगस्य फाउंडेशन भोपाल द्वारा दी गई। सभी प्रशिक्षणार्थियों को एक साइंस किट और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। राज्य से 10 शिक्षकों का चयन बैंगलोर में होने वाली राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए हुआ है, जिसमें मानपुर के उपरोक्त तीनों शिक्षक भी शामिल हैं।
इस कार्यशाला का आयोजन विज्ञान एवं गणित विषय के विभिन्न अवधारणाओं को एक्टिव लर्निंग के माध्यम से सीखाने के मूल उद्देश्य से किया गया। जिसमें भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान तथा गणित के सिद्धांतों को प्रायोगिक मॉडल व प्रयोग द्वारा सिखाना समझाया गया। विभिन्न सिद्धांतों को समझाने उसके प्रयोग प्रदर्शन एवं मॉडल बनाना भी सिखाया गया।
शिक्षक चेतन दास सार्वा ने बताया कि चूंकि एक विद्यार्थी प्रारंभिक वर्षों में ज्यादा जिज्ञासु होता है, उसकी तर्कशक्ति, अवलोकन तीव्र होती है। इस कारण से शिक्षा के प्राथमिक व माध्यमिक स्तर में बच्चों को प्रायोगिकता, तार्किकर्ता करके सीखने तथा जिज्ञासा को बढ़ाने वाले तरीकों के माध्यम से पढ़ाने पर जोर दिया जाता है। राजेन्द्र कुमार ठाकुर ने बताया कि इस कार्यशाला में 40 प्रकार के प्रयोग व मॉडल बनाना सिखाया गया, जिसमें मस्तिष्क के लोब, इलेक्ट्रोस्कोप, सिंपल कैमरा, भार संतुलन, प्रकाश के विभिन्न प्रयोगों आदि को सिखाया गया। नरेन्द्र कुमार मानिकपुरी ने बताया कि शिक्षक इन प्रयोगों को अपने शिक्षण के दौरान प्रयोग करके विज्ञान के बेसिक ज्ञान से बच्चों को लाभान्वित करेंगें, जिससे बचपन से ही बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास हो सके।
कार्यशाला के समापन में रायपुर ट्रैफिक पुलिस एसपी डॉ. प्रशांत शुक्ला, डीएसपी ट्रैफिक, अगस्त्य फाऊंडेशन के चीफ डायरेक्टर, ग्रामीण कूट, क्रेडिट एसेस इंडिया फांऊंडेशन के डायरेक्टर द्वारा चयनित शिक्षकों राजेन्द्र कुमार ठाकुर, चेतनदास सार्वा, नरेन्द्र कुमार मानिकपुरी, लखन लाल साहू, भुनेश्वर मरकाम, अशोक जंघेल, हेमंत उइके, मनीष अहिर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिले के शिक्षकों को राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित होने पर एआर कौर विकासखंड शिक्षा अधिकारी मानपुर, अरुण मरकाम सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सुश्री जाहिदा खान विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मानपुर ने बधाई दिया है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)