खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

कांग्रेस का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कल

शेयर करें...

राजनांदगांव। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में राज्य सरकार द्वारा लागू की गयी नयी आरक्षण व्यवस्था के तहत वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए हुए आरक्षण में एक भी पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित नहीं है, जबकि प्रदेश की आधी आबादी अन्य पिछड़ा वर्ग का है। इस बहुसंख्यक आबादी के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार अन्याय कर रही है। आरक्षण प्रावधानों में किये गये दुर्भावनापूर्वक संशोधन के चलते त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म हो गया है। प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ हो रहे घोर अन्याय को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में दिनांक 15 जनवरी को जयस्तंभ चौक में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक एक दिवसीय जिलास्तरीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
आगामी नगरीय निकाय के चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राजनांदगांव के पर्यवेक्षक सम्मानित शैलेश नितिन त्रिवेदी बुधवार को सुबह 11 बजे से कांग्रेस भवन में कांग्रेसजनों से व्यक्तिगत रूप से भेंट मुलाकात करेंगे, जो व्यक्ति चुनाव लड़ना चाह रहे है वे उनके साथ वन टू वन चर्चा करेंगे और कुछ दस्तावेज सौंपना चाहे तो दे सकते है। यह जानकारी शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चद्रवंशी ने दी।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)