महंगाई की मार, ज्योत स्थापना शुल्क बढ़ा

शेयर करें...

जगदलपुर।
वासंती नवरात्रि के लिए मां दंतेश्वरी मंदिर में ज्योति कलश प्रज्वलित कराने की शुल्क बढ़ाए जाने से श्रद्घालुओं में नाराजगी देखी जा रही है। इनका आरोप है कि नवरात्रि के दौरान मंदिर में वांच्छित सुविधा उपलब्ध कराने में विफल रही टेम्पल कमेटी द्वारा कलश स्थापना शुल्क बढऩा गलत है। मां दंतेश्वरी के दरबार में प्रति वर्ष वासंती और शारदीय नवरात्रि पर हजारों श्रद्घालु मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित करवाते हैं। पहले तेल ज्योति का शुल्क 501 रूपए तथा घी की ज्योति जलवाले पर 1101 रूपए लिया जाता था। लेकिन इस नवरात्रि के लिए ज्योति कलश शुल्क बढ़ा दिया गया है। अब घी कलश शुल्क 1201 रूपए तथा तैल कलश शुल्क 601 रूपए कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *