सारडा एनर्जी के खिलाफ फूटा गुस्सा

शेयर करें...

राजनांदगांव।
सारडा एनर्जी एंड मिनरल लिमिटेड की पल्लेमाड़ी स्थित खदान के खिलाफ आदिवासियों का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगे रखी हैं।
दरअसल, गत 24 मई को तकरीबन 4 सौ आदिवासी मजदूर उक्त खदान से बगैर किसी सूचना के निकाल दिए गए थे। तब आदिवासियों ने एक रैली भी निकाली थी। कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्होंने स्वयं को पृथक किए जाने का कारण जानना चाहा था जिस पर कंपनी मौन साधे रही। इसी पर आदिवासी मजदूर अब आंदोलित हो गए हैं। उन्होंने मांग की है कि यदि सरकार उन्हें खदान चलाने देती है तो वह तैयार हैं। सहकारी समिति को लीज पर देने का ज्ञापन भी उन्होंने सौंपा है।

Aadiwasi Labor Protestchhattisgarhsarda energy & minerals ltd
Comments (0)
Add Comment