हत्या करने के नियत से सर्जिकल ब्लेड से किया वार, आरोपी गिरफ्तार

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया राजनांदगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व क्षेत्र में चोरी, लुट, अवैध शराब बिक्री व संवेदनशील मामलों के गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। 03.11.2024 को प्रार्थी भागवत निषाद पिता समारू निषाद, उम्र-60 वर्ष, निवासी ग्राम-रातापायली के द्वारा थाना हाजिर आकर उनके बेटा को अनावेदगणों के द्वारा गंदी-गंदी गाली-गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी देकर सर्जिकल ब्लेड से मार दिया। रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना डोंगरगांव में अपराध क्रमांक 270/2024, धारा-296, 115 (2), 351 (2), 109 (1), 3 (5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी रीतेश निषाद पिता धनसा निषाद, उम्र-22 साल, जाति-केंवट, पता-स्कूल पारा, रातापायली, जिला-राजनांदगांव को गिरफ्तार कर ज्यूडिश्यल रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण के अन्य दो फरार आरोपी का पतासाजी की जा रही है। उक्त कार्यवाही मे पुलिस स्टाफ डोंगरगांव का विशेष भुमिका है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply