भाजपा की संगठन चुनाव प्रक्रिया पूरी नहीं, और सुगबुगाहटों के दौर में डोंगरगांव से जिला भाजपा अध्यक्ष तय : कुलबीर

शेयर करें...

राजनांदगांव। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने भाजपाइयों के दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि जो हमको राजनीति को कच्चे खिलाड़ी बोल रहे है। उनको ये नहीं पता कि राजनीति जनता का सेवा करने के लिए कर रहा हूं। मेरे सफल असफल होने की बात की चिंता भाजपाई न करें, खुद जिला भाजपा के महामंत्री राजेन्द्र गोलछा जी ने अपने दिए गए बयान समाचार पत्र में लिखा है कि जिला भाजपा के महामंत्री राजेन्द्र गोलछा डॉ रमन सिंह को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं और कांग्रेस संगठन पर आरोप लगाने वाले भाजपाई को खुद पता है कि भाजपा का संगठन रमन सिंह जी, अभिषेक सिंह के सामने पंगू है। भाजपा संगठन का चुनाव का प्रक्रिया चल रहा है और सुगबुगाहट तो यह भी है कि डा. रमन की कृपा से भाजपा का जिलाध्यक्ष डोंगरगांव से भी हो सकता है। जिससे भाजपाईयों में रोना-गाना मचा हुआ है। ऐसी चर्चा शहर में है। इसलिए जो भाजपाई चाटूकारिता करके रमन सिंह, अभिषेक सिंह का बचाव कर रहे हैं, उनको अपने आकाओं को नसीहत देना चाहिए कि वे जनता के जनहित कार्य में ध्यान दें और कांग्रेस पर आरोप लगाने से पहले अपना गिरेबांह झांके।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply