चारभाठा में एक दिवसीय भव्य रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता 30 को

शेयर करें...

राजनांदगांव। ग्राम चारभांठा-ठेलकाडीह में एक दिवसीय भव्य रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन 30 अक्टूबर को स्टार क्लब गौरी गणेश उत्सव समिति एवं ग्रामवासियों के तत्वाधान में आयोजित होगा।
कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेश कुमार साहू ने बताया कि सामूहिक प्रवेश शुल्क 121 रुपये व एकल-युगल 101 रुपये रखा गया है। कार्यक्रम में अनेक आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। सामूहिक पुरस्कार प्रथम 4001, द्वितीय 2501 और तृतीय 1501 व चतुर्थ 701 रुपए प्रायोजित है। इसके अतिरिक्त, युगल पुरस्कार प्रथम 1501, द्वितीय 801, तृतीय 501 रुपए, एकल पुरस्कार प्रथम 1001, द्वितीय 701, तृतीय 501 रुपए तय की गई है।
आयोजक समिति ने प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील प्रतिभागियों से की है। इस अवसर पर अध्यक्ष स्टार क्लब गौरी गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार साहू, संरक्षक कैलाश साहू सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी युवा पत्रकार संजू साहू ने दी है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply