पनामा पेपर केस में नए सबूत पेश करेगी कांग्रेस

शेयर करें...

रायपुर।

पनामा पेपर केस में कांग्रेस नए सबूत पेश करेगी। यह दावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल का है, जिन्होंने जन विधानसभा के आयोजन की रणनीति तैयार की है।

दरअसल, इस बार विधानसभा का मानसून सत्र अपने निर्धारित समयावधि के पूर्व ही महज ढाई दिनों के बाद समाप्त कर दिया गया। इस पर कांग्रेस सरकार से बेहद नाराज है। पीसीसी चीफ बघेल ने इस मसले को लेकर एक पत्रकारवार्ता को संबोधित किया।

क्या-क्या कहा बघेल ने?
पत्रकारों से चर्चा करते हुए बघेल ने कहा कि कांग्रेस पनामा पेपर मामले में नया सबूत पेश करेगी। उन्होंने दावा किया है कि पनामा पेपर मामले में आया अभिशाक सिंह और कोई नहीं बल्कि अभिषेक सिंह ही हैं। उन्होंने कहा है कि रमन सिंह को बताना चाहिए कि जिस दौरान खाता खुला था उस दौरान अभिषेक सिंह कहां थे। पत्रकारवार्ता में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, युकां अध्यक्ष व विधायक उमेश पटेल सहित अन्य कांग्रेसी विधायक व नेता मौजूद थे।

Chhattisgarh Newsकांग्रेसछत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेलरायपुर
Comments (0)
Add Comment