जब अमित ने आड़े हाथ लिया सिंहदेव को

शेयर करें...

रायपुर।

विधानसभा का मानसून सत्र हंगामेदार हो रहा है। सत्र का दूसरा दिन भी इसकी भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। जोगी कांग्रेस के अमित जोगी ने स्वास्थ्य संबंधी मसलों पर सवाल उठाने की कोशिश करने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव को आड़े हाथ ले लिया।

यह भी पढ़ें

अमित का कहना था कि नेता प्रतिपक्ष उनकी बातों को रखने दें। हर दिन सदन बाधित हो रहा है। आमलोगों के हित से जुड़े सवाल नहीं उठाये जा रहे हैं। दरअसल, कांग्रेसी विधायक कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल प्रकरण पर नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान अमित जोगी स्वास्थ्य संबंधी सवाल उठाने उठे तो उन्होंने सिंहदेव को भी आड़े हाथ लिया।

इधर, बृजमोहन अग्रवाल के रिसोर्ट मामले पर सदन का पहला घंटा हंगामे के बीच बीता। पहले आरोप-प्रत्यारोप लगे। इसके बाद नारेबाजी शुरु हो गई। अंत में गर्भगृह तक कांग्रेसी पहुंच गए। संसदीय नियमावली के मुताबिक गर्भगृह में उतरने की वजह से कांग्रेसी विधायक निलंबित हो गये। आसंदी ने सभी कांग्रेसी विधायक को निलंबित होने की सूचना दी। उन्हें बाहर जाने का आदेश दिया। फिर भी कांग्रेसी विधायकों ने गर्भगृह में नारेबाजी जारी रखी।

Amit Jogichhattisgarh vidhansabha monsoon sessionTS Singhdeo
Comments (0)
Add Comment