छग में पूंजी लगाने जापानी निवेशक आमंत्रित

शेयर करें...

रायपुर।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जापानी उद्योगपतियों और निवेशकों को छत्तीसगढ़ आमंत्रित किया है.मुख्यमंत्री ने जापान के ओसाका शहर में भारतीय उद्योग परिसंघ सीआईआई द्वारा आयोजित निवेशकों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा-हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के आर्थिक और औद्योगिक विकास के लिए देश-विदेश के निवेशकों को ‘मेक-इन-इंडियाÓ का नया और प्रेरक नारा दिया है. इसमें भागीदारी के लिए जापान के उद्योगपतियों और निवेशकों को भारत जरूर आना चाहिए और छत्तीसगढ़ में भी निवेश करना चाहिए.

रमन सिंह ने कहा कि भारत और जापान के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान सदियों से होता रहा है. बौद्ध संस्कृति इसका एक बड़ा उदाहरण है. डॉ. सिंह ने कहा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत और जापान के संबंधों को एक नया आयाम मिला है. टोक्यो और वाराणसी हाथ से हाथ मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं. भारत में जापान को गुणवत्ता, तकनीक, नवाचार और उत्कृष्टता के लिए विशेष रूप से जाना जाता है.

डॉ. सिंह ने कहा-श्री मोदी के नेतृत्व में भारत नवाचार, तकनीक और अधोसंरचना के क्षेत्र में तीव्र गति से तरक्की कर रहा है. मुख्यमंत्री ने जापान की कार्य संस्कृति और सौम्यता की प्रशंसा करते हुए कहा- ये काफी अदभुत और प्रेरणादायक है. इनसे हम बहुत कुछ सीख सकते हैं. जापान की सफलता हमें सदैव आकर्षित करती रही है. उन्होंने कहा कि ओसाका आकर मैं बहुत आत्मीयता का अनुभव कर रहा हूं. सम्मेलन में मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया.

जापान का रसोई घर है ओसाका
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ को भारत के चावल उत्पादक राज्य के रूप में धान के कटोरे के नाम से पहचाना जाता है, ठीक उसी तरह जापान के ओसाका शहर को भी चावल के व्यापार के प्रमुख केन्द्र के रूप में जाना जाता है और इसे जापान का रसोई घर भी कहा जाता है.

रमन सिंह ने दावा किया कि विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार विगत दो वर्षों से छत्तीसगढ़ की गिनती व्यापार व्यवसाय के सरलीकरण के लिए ‘इज-ऑफ-डुइंग बिजनेसÓ में देश के प्रथम पांच राज्यों में हो रही है. हमने व्यापारिक अर्थव्यवस्था के सिस्टम में काफी सुधार किया है. डॉ. सिंह ने कहा- भारत के मध्यम में स्थित छत्तीसगढ़ की सीमाएं देश के सात राज्यों के सात जुड़ी हैं. इस दृष्टि से भी उद्योग तथा व्यापार व्यवसाय के लिए छत्तीसगढ़ एक आदर्श रणनीतिक स्थिति में है.

डॉ. रमन सिंह ने जापानी निवेशकों को बताया कि छत्तीसगढ़ में स्मार्ट सिटी तथा नये रेलमार्ग सहित विश्व स्तरीय अधोसंरचनाओं का तेजी से निर्माण हो रहा है. विगत 150 वर्ष में राज्य में जितना रेलमार्ग बनाया गया, उसका दोगुना रेलमार्ग अगले पांच वर्ष में बनने जा रहा है. भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया के रेल नेटवर्क के लिए सुदृढ़ रेलपातों का निर्माण किया जा रहा है. ओसाका में आयोजित निवेशक सम्मेलन में छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य सचिव विवेक ढांड, वाणिज्यि और उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव एन. बैजेन्द्र कुमार, सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक सुनील मिश्रा और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

निवेशक सम्मेलन में जापान विदेश व्यापार संगठन जेईटीआरओ, ओसाका चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ऑफ जापान तथा जापान स्थित विभिन्न उद्योग एवं व्यापार संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. उन्होंने इस अवसर पर जापान की प्रमुख इलेक्ट्रिक मोटर निर्माता संस्थान एनआईडीइसी के बोर्ड मेम्बर रायुची टनबे से भी मुलाकात की. सम्मेलन में सूचना प्रौद्योगिकी, आवास और पर्यावरण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह ने छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं पर प्रस्तुतिकरण दिया. सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री ने जापानी उद्यमियों और निवेशकों से अलग-अलग मुलाकात कर उन्हें राज्य में पूंजी लगाने के लिए आमंत्रित किया.

Chhattisgarh NewsCm dr raman singhJapan Tour
Comments (0)
Add Comment