शहीद के चौखट में पहुंचे सीएम

शेयर करें...

जशपुर।

मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह लोकसुराज अभियान में जशपुर के धौरासांड पहुंचे. उन्होंने सुकमा हमले के शहीद बनमाली परिवार से मुलाकात की. उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और शहीद की पत्नी को पुलिस में एएसआई की नौकरी देने का ऐलान किया.

जिला अधिकारियो ने शहीद की बेटी खुशबू के नाम 3 लाख 50 हजार की सहायता राशि दी. वहां के प्राथमिक स्कूल का नाम शहीद बनमाली के नाम पर होगा. सीएम रमन सिंह ने शहीद के परिवार को जशपुर मुख्यालय में मकान देने की घोषणा की.

मुखिया रमन सिंह ने शहीद परिवार से मुलाकात के बाद रमन सिंह ने धौरासांड गाँव में बरगद पेड़ के नीचे लगाई. सीएम ने चौपाल में शहीद को एक मिनट मौन रहकर शहीद को दी श्रद्धांजलि. उन्होंने 10 लाख के सीसी रोड की सौगात भी गांव को दी.

chhattisgarhCm dr raman singhSukma martyrs
Comments (0)
Add Comment