हम वतन किदांबी को हराकर प्रणीत ने जीता सिंगापुर ओपन

शेयर करें...

सिंगापुर।

सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने बी. साई प्रणीत का कहना है कि यह खिताबी जीत उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है। रविवार को पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में 30वीं विश्व वरीयता प्राप्त प्रणीत ने हमवतन किदांबी श्रीकांत को 17-21, 21-17, 21-12 से मात दी। प्रणीत के करियर का यह पहला सुपरसिरीज खिताब है।

खिताब जीतने के बाद प्रणीत ने कहा, मैंने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया और खिताबी मुकाबला मेरे लिए बेहद खास था। मुझे मेरी कड़ी मेहनत का फल मिला है।

श्रीकांत के खिलाफ खिताबी मुकाबले के बारे में प्रणीत ने कहा, यह एक बेहतरीन अहसास है। मैंने श्रीकांत के साथ अभ्यास किया है और हम दोनों एक-दूसरे के खेल को अच्छी तरह जानते हैं। उनके खिलाफ यह फाइनल मुकाबला सच में मुश्किल था।

सिंगापुर ओपन से पहले प्रणीत और श्रीकांत का सामना चार बार हुआ था और श्रीकांत को इसमें सिर्फ एक बार जीत मिली थी।

इस जीत के साथ प्रणीत ने श्रीकांत के खिलाफ जीत-हार का आंकड़ा 5-1 कर लिया है। ऐसा पहली बार हुआ जब भारत का कोई दो खिलाड़ी किसी सुपरसीरीज टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा हो।

b sai praneethBadmintonIndian Sports personSingapore open 2017sports
Comments (0)
Add Comment