झमाझम बारिश : सुबह सुबह बदला मौसम का मिजाज, अचानक शुरु हुई बरसात

शेयर करें...

राजनांदगांव । nationalert.in

शनिवार की सुबह 10.15 बजे मौसम ने अचानक तेवर बदल दिए। सूरज को घने बादलों ने गरजते हुए घेर लिया और दिन में ही शाम सा नजारा हो गया।

राजनांदगांव शहर में झमाझम बारिश हुई। इस दौरान बिजली भी गुल रही। वहीं जिले के डोंगरगढ़, डोंगरगांव सहित जिला केसीजी, जिला एमएमसी इलाकों में भी तेज बारिश के समाचार हैं।

मौसम विभाग ने 18 और 19 मार्च के दिन और रात में बारिश की संभावना बताई थी। 48 घंटों तक लगातार इस तरह का मौसम बने रहने की आशंका है। इससे पहले बीते गुरुवार को भी हल्की फुहारों ने मौसम खुशनुमा कर दिया था।

बारिश के साथ ही तापमान में बड़ी गिरावट आयी है। शनिवार को तापमान सुबह 24 डिग्री तक आ पहुंचा। दिन में भी तापमान 30 डिग्री से कम ही रहने के आसार हैं। जबकि रोजाना तापमान 36 डिग्री तक पहुंच रहा था।

बेमौसम बारिश से मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ जायेगा। चिकित्सक पहले ही इसे लेकर आगाह कर चुके हैं। दूसरी ओर रबि फसल को भी इस पानी से नुकसान की बड़ी आशंका है।

chhattisgarhrainRajnandgaonweather
Comments (0)
Add Comment