नांदगांव के पूर्व कलेक्‍टर बंसल की लंबी छलांग

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/राजनांदगांव.

संस्‍कारधानी नगरी राजनांदगांव में बतौर जिलाधीश पदस्‍थ रहे मुकेश बंसल (2005) ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए आज बड़ी लंबी छलांग लगाई है। बंसल को 2005 बैच के ही रजत कुमार के साथ आज बढि़या पदस्‍थापना दे दी गई है।

उल्‍लेखनीय है कि मुकेश बंसल राजनांदगांव के 25वें कलेक्‍टर हुआ करते थे। उनके पूर्व 24वें कलेक्‍टर के रूप में अशोक अग्रवाल 28 जुलाई 2012 से 25 फरवरी 2015 तक पदस्‍थ रहे थे। 25 फरवरी को ही पद भार ग्रहण करने वाले बंसल ने 23 मई 2017 तक राजनांदगांव में बतौर कलेक्‍टर अच्‍छे कार्य किए थे।बाद में उनकी जगह 26वें कलेक्‍टर के रूप में आईएएस भीम सिंह यहां पदस्‍थ किए गए जिन्‍होंने 29 मार्च 2017 से 7 फरवरी 2019 तक राजनांदगांव की सेवा की थी।

दरअसल, आईएएस मुकेश बंसल व आईएएस रजत कुमार को नतीजा प्राप्‍त करने वाला अधिकारी माना जाता है। दोनों जब राज्‍य की सेवा से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए तो यहां उनकी कमी ऐसी हुई कि आज तक बंसल और कुमार को छत्‍तीसगढ़ याद कर रहा है। बंसल अभी कृषि मंत्री के निजी सचिव के पद पर पदस्‍थ थे जबकि कुमार सेंसस के डायरेक्‍टर थे।

अब मुकेश बंसल को डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विस में ज्‍वाइंट सेक्रेटरी बना दिया गया है। इसी तरह रजत कुमार को डिपार्टमेंट ऑफ पर्सोनेल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) मे ज्‍वाइंट सेक्रेटरी नियुक्‍त किया गया है। ज्‍वाइंट सेक्रेटरी पद पर ये दोनों पद स्‍थापनाएं बेहद महत्‍वपूर्ण मानी जाती है। रजत कुमार, मुकेश बंसल की फिलहाल छत्‍तीसगढ़ वापसी की कोई संभावना दूर दूर तक नजर नहीं आती है क्‍योंकि आज कमेटी और केबिनेट में ज्‍वाइंट सेक्रेटरी अथवा उसके समकक्ष स्‍तर के 35 अधिकारियों को नई नियुक्ति दी है।

IAS associetionias mukesh bansalIAS Rajat kumar
Comments (0)
Add Comment