कैसे बढ़ेगी कबड्डी, कलेक्‍टर से चर्चा में बताया

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/मोहला.

नवगठित मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में ग्रामीण खेल कबड्डी को बढ़ावा देने का प्रयास शुरू हो गया है। छत्‍तीसगढ़ कबड्डी फेडरेशन की जिला इकाई ने कलेक्‍टर एस जयवर्धन से मुलाकात करके कबड्डी के विस्‍तार को लेकर रायशुमारी की।

कलेक्‍टर एस जयवर्धन ने जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारियों से बातचीत में निकट भविष्‍य में जिला स्‍तर पर कबड्डी स्‍पर्धा के आयोजन को लेकर बातचीत की। पदाधिकारियों ने बताया कि कोई भी प्रतियोगिता एमेच्‍योर कबड्डी फेडरेशन के नियमों के अनुरूप ही कराई जा सकती है। इस विषय पर भी बातचीत की गई।

कलेक्‍टर एस जयवर्धन के साथ बैठक में मोहला-मानपुर-चौकी कबड्डी फेडरेशन के कार्यवाहक अध्‍यक्ष रणसाय मंडावी के अलावा राज्‍य स्‍तर के अंपायर संजय देवांगन, विक्रम साहू, विजयदास साहू, कन्‍हैया गावड़े, खेमचंद ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply