छोटे हुए जिले, घट गए अधिकारी

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/रायपुर /राजनांदगांव.

नवीन प्रस्तावित जिलों के अस्तित्व में आने की खबरों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को इधर उधर किया जाने लगा है. पुराने जिले छोटे होने वाले हैं और वहाँ पदस्थ अधिकारियों की संख्या कम होने लगी है.

आज राज्य प्रशासनिक सेवा के कुलजमा 19 अधिकारियों के स्थानान्तरण आदेश के साथ ही इनके नए पदस्थापना स्थल तय किए गए. सूची में संयुक्त जिलाधीश सहित उप जिलाधीश के नाम सम्मिलित हैं.

राजनांदगांव सर्वाधिक प्रभावित

सूची में राजनांदगांव जिला सर्वाधिक प्रभावित नज़र आ रहा है. यहाँ से 6 अधिकारी स्थानांतरित किए गए हैं. हालाँकि राजनांदगांव जिला नवीन जिला निर्माण में कुछ ज्यादा ही योगदान दे रहा है क्यूं कि यहाँ से कटकर दो नए जिले बन रहें हैं.

राजनांदगांव के कुल पाँच खंड मुख्यालय कट रहे हैं. तीन खंड मुख्यालयों को काटकर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी नाम से एक नया जिला बन रहा है जबकि दो खंड मुख्यालय एक नए जिले में शामिल किए जा रहे हैं. इस जिले का नाम खैरागढ़-छुईखदान-गंडई होगा.

बहरहाल, संयुक्त राजनांदगांव जिले से कुल 6 अधिकारी स्थानांतरित किए गए हैं. इसके बाद महासमुंद जिला ज्यादा प्रभावित नज़र आता है. महासमुंद जिले से दो अधिकारियों के तबादले हुए हैं.

इनके अलावा बेमेतरा, बालोद, बिलासपुर, गरियाबंद, रायगढ़, जांजगीर -चाँपा, बलौदाबाजार-भाटापारा जिलों से एक-एक अधिकारी निकाल कर अधिकांशत नए जिलों में भेजे गए हैं. सूचना आयोग, शिक्षा मंडल, तेलघानी विकास बोर्ड व अनुसूचित जाति विकास विभाग से भी एक-एक अधिकारी निकाले गए हैं.

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 6 अधिकारी पदस्थ

आज जारी हुई सूची में सर्वाधिक छह अधिकारियों की पदस्थापना खैरागढ़-छुईखदान-गंडई नाम से बन रहे नए जिले में की गई है. इसके बाद मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी नाम का नया जिला 5 अधिकारियों की पदस्थापना करवा कर दूसरे क्रम पर है.

प्रस्तावित नए जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ में चार अधिकारी पदस्थ करने का आदेश आज जारी हुआ है. 19 प्रभावित अधिकारियों में से 15 अफसर नए जिलों में भेजे गए हैं जबकि रायगढ़ व बिलासपुर जैसे पुराने जिलों में दो अधिकारी पदस्थ हुए हैं. एक-एक अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग व संभागीय आयुक्त कार्यालय भेजे गए हैं.

आज जारी हुई सूची इस प्रकार है :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *