रायगढ़ में प्रेस एसोसिएशन ने शुरु की पुरस्कार योजना

शेयर करें...

नेशन अलर्ट / 97706 56789

रायगढ़.

जिला प्रेस एसोसिएशन के द्वारा राज्य स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार की घोषणा की गई है. इसमें शहर के प्रतिष्ठित और नामचीन पत्रकार जो दिवंगत हो चुके हैं, उनके लिए सम्मान प्रदर्शित करने हेतु शहर के पत्रकार साथियों ने मिलकर पुरस्कार समारोह का निर्णय लिया है।

जिला प्रेस एसोसिएशन के संरक्षक उदयराम थवाईत के आशीर्वाद से कोर कमेटी के चेयरमैन सुभाष त्रिपाठी, वरिष्ठ सदस्य रमेश अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, विनय पांडेय, प्रेमनारायण मौर्य, प्रवीण त्रिपाठी, हरेराम तिवारी ने बताया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में रायगढ़ जिले का अपना एक अलग मुकाम है।

इस मुकाम पर पहुंचाने वाले वरिष्ठ एवं मूर्धन्य पत्रकार जो अब हमारे बीच नहीं है, उन सभी के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के लिए पुरस्कार सम्मान समारोह के आयोजन की घोषणा की गई है। इसको लेकर रायगढ़ के पत्रकारों में उत्साह नजर आ रहा है।

पं. किशोरी मोहन त्रिपाठी सहित अनेकों पुरस्कार

आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य, गणेश अग्रवाल, सुनील नामदेव, नंदकुमार पटेल, हेमंत, प्रभात साहू, शमशाद अहमद ने बताया कि दिवंगत पत्रकार एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जिले के प्रथम सांसद रहे स्व. पं. किशोरी मोहन त्रिपाठी के नाम पर पुरस्कार रखा गया है।

साथ ही साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं प्रसिद्ध पत्रकार रहे बारिन्द्रनाथ बनर्जी उर्फ बारेन दादा, वरिष्ठ पत्रकार व लेखनी के धनी रहे स्व. ओमप्रकाश केडिया, स्व. अनुपम दास गुप्ता के नाम पर भी विशेष पुरस्कार रखे गए हैं।

इन्होंने बताया कि आज की पीढ़ी इन महान विभूतियों से अपरिचित है। इन सभी को सम्मानित करने एवं पीढ़ी से रूबरू कराने के लिए सभी प्रतिष्ठित पत्रकारों के नाम पर पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

राज्य स्तरीय होगा पुरस्कार

आयोजन समिति के सदस्य नरेंद्र कश्यप, आलोक पांडेय, शेषचरण गुप्ता, हीरा मोटवानी, चूड़ामणि साहू, मोहसिन खान, संतोष साहू आदि ने बताया कि पूर्व में गुरुदेव कश्यप पुरस्कार समारोह का आयोजन जिला प्रेस एसोसिएशन ने किया था।

वह जिला स्तरीय कार्यक्रम था। इस बार इस पुरस्कार समारोह को राज्य स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। अर्थात् जिले से बाहर के प्रसिद्ध पत्रकार भी अपनी रचनाएं उक्त पुरस्कार में चयन के लिए पात्र हैं। इसके लिए वर्ष 2020 में छपी हुई रचनाएं मान्य है।

यह रचनाएं राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय, स्थानीय, साप्ताहिक, वेब सीरीज, स्वतंत्र पत्रकार, इलेक्ट्रॉानिक चैनल या अन्य किसी भी समाचार माध्यम के जरिए जनता के बीच पहुंची हो, वह मान्य होगी। अन्य नियमावली समय-समय पर प्रतियोगियों, पत्रकार साथियों व पाठकों के बीच पहुंचाई जाती रहेगी।

लाख रुपए से अधिक की होगी राशि

आयोजन समिति के सत्यजीत घोष, अमित शर्मा, विवेक श्रीवास्तव, अमित पांडेय, अभिषेक उपाध्याय, दीपेश अग्रवाल, कमल शर्मा, भीमसेन तिवारी आदि ने बताया कि उक्त पुरस्कार समारोह में कुल राशि एक लाख रुपए से अधिक की होगी।

इसके लिए आयोजन समिति पूरी नियमावली के साथ पृथक से जानकारी समय-समय पर जारी करेगी। साथ ही मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।

आयोजन समिति के सदस्य रोहिताश्व बेहरा, श्रीमती सुरजीत कौर, कुमारी ज्योति ठाकुर, श्रीमती आकांक्षा शर्मा, रंजीत कुमार, सुदीप मंडल, नवरतन शर्मा, महादेव पडि़हारी आदि ने बताया कि वर्ष 2020 के लिए रचनाएं भेजने का समय दिया गया है।

इसलिए आने वाले तीन माह में जिस किसी भी पत्रकार साथी की रचना प्रकाशित होगी, वह भी मान्य होगी। यही कारण है कि रचनाएं भेजने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2021 रखी गई है।

वे पत्रकार साथी जिनकी रचनाएं छप चुकी हैं वे तत्काल अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा जिला प्रेस एसोसिएशन कार्यालय पैलेस रोड, मेहर जी का मकान, प्रथम तल पर भेज सकते हैं। कुरियर पर मो. नं. 96696 25659 जरूर दर्ज करें।

जिला प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा, आयोजन समिति के सदस्य पंकज तिवारी, नीरज तिवारी ने बताया कि चूंकि बहुत ही विस्तारित एवं वृहद स्तर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम करवाया जा रहा है।

इसलिए इसकी रूपरेखा बनाकर आयोजन समिति, निर्णायक समिति, कार्यक्रम व्यवस्था समिति, मंच संचालन समिति, अतिथि सत्कार समिति, फील्ड समिति आदि की घोषणा पृथक से की जाएगी।

इसके लिए जुड़े हुए साथी पत्रकारों में सभी सदस्य काफी उत्साहित हैं। जिले के नाम को राज्य स्तर पर गौरवान्वित करने के लिए कृत संकल्पित हैं।

Comments (0)
Add Comment