कवर्धा के जंगल में लगे कैमरों में बाघ-बाघिन नजर आए हैं. यह ट्रेप कैमरे वन विभाग ने भोरमदेव अभ्यारण्य क्षेत्र में लगाए हुए हैं. भोरमदेव अभयारण्य विचरण क्षेत्र कहा जाता है जहां वन्य जीव विचरण करने आना पसंद करते हैं. भोरमदेव अभ्यारण क्षेत्र आते-जाते रहते हंै. इसे मद्देनजर रखते विभाग ने वन्य प्राणियों के विचरण करने जैसी संभावित जगहों पर कैमरे लगाए हुए हैं. इनमें ही बाघ और बाघिन की तस्वीरें कैद हुई है.